धरौली की ओर से बिहार जा रहे जानवरों को पुलिस ने पकड़ा, एक पशु तस्कर अरेस्ट
पिकअप पर लादकर ले जा रहे थे जानवर
एक पशु तस्कर गाड़ी के साथ अरेस्ट
दूसरा साथी मौके से फरार
चंदौली जिले में गोवंशों को क्रूरतापूर्ण तरीके से पिकप वाहन में लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने वाले पशु तस्कर को धरौली पुलिस चौकी अंतर्गत शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार करके 6 जानवरों की बरामदगी की गयी है। पकड़ा गया गोलू उर्फ अवध पटेल वाराणसी जिले के रोहनिया का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान शनिवार को सैयदराजा थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्र को जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य होते हुए बिहार जाने वाले हैं।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्र के कुशल नेतृत्व निर्देशन में धरौली चौकी के उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान चलाकर चौकी धरौली अंतर्गत शिव मंदिर के पास से पिकप वाहन टाटा को समय 17.34 बजे एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा उसका दूसरा साथी पशु तस्कर विकास मौर्या पुत्र मोहनलाल मौर्या भागने में सफल रहा है। पकड़ा गया गोलू उर्फ अवध पटेल वाराणसी जिले के रोहनिया का रहने वाला है।
मौके से पकड़े गये पिकप वाहन टाटा मैजिक से कुल 06 राशि गोवंशों को बरामद कर लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मुकदमा अपराध संख्या 236/2023 धारा 3/5/ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस पशु तस्कर को पकड़ने वाली टीम में धरौली चौकी के उपनिरीक्षक आलोक सिंह के साथ कांस्टेबल सुनील कुमार पाण्डेय, राजीव शुक्ला, उमेश कुमार व रामबाबू चौहान शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*