धीना और सकलडीहा पुलिस ने 3 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चंदौली जिले में थाना धीना व थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा कुल 3 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों की अलग अलग मामलों में तलाश थी। पुलिस टीम ने इनको इनके घर से दबोचा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वारन्टी व वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना धीना द्वारा 02 वारंटी व थाना सकलडीहा द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हौ ।

थाना धीना-
थाना धीना पुलिस टीम द्वारा वारन्टी अभियुक्तागण 1. पारस पुत्र गुलाब सोनकर निवासी ग्राम जमुर्खा थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0 25088/2021 एनसीआर नं0 54/20 धारा 323/504 थाना धीना जनपद चन्दौली व 2. मुन्ना अली पुत्र जुमराती निवासी कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली संबंधित मु0नं0 1502/2019 अ0सं0 48/2017 धारा 323/504 थाना धीना जनपद चन्दौली को उनके अंकित पते से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में.प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक तरूण कुमार कश्यप सम्मलित रहे ।
थाना सकलडीहा-
आज थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से जारी NBW में वारण्टी अभियुक्त शशिभान उर्फ वकील पुत्र स्व0 मुसाफिर राम निवासी ग्राम डेढ़गांवा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र 42 को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जनक सिंह , हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*