जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, फरूही से किया था खूनी संघर्ष

चंदौली के धीना थाना क्षेत्र के एवती गांव में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए पिता-पुत्र के पास से हमले में इस्तेमाल की गई फरूही भी बरामद हुई है।

 
 

पिता कमलेश और पुत्र रणजीत यादव गिरफ्तार

फरूही से किया था जानलेवा हमला

एवती गांव में घर में घुसकर मारपीट

कुशहाँ मोड़ के पास से हुई गिरफ्तारी

बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

चंदौली जनपद में अपराधियों और वांछितों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत धीना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मजरूबों पर जानलेवा हमला करने के आरोपी पिता-पुत्र को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार 'फरूही' को भी बरामद कर लिया है।

क्या था पूरा मामला?
बीती 14 जनवरी 2026 को थाना धीना के ग्राम एवती में एक हिंसक घटना घटी थी। आरोपी कमलेश यादव और उसके पुत्र रणजीत यादव ने पुरानी रंजिश या विवाद के चलते सुदर्शन यादव एवं अजय यादव के घर में घुसकर उन पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया था। इस हमले में उन्होंने कृषि यंत्र 'फरूही' का इस्तेमाल किया था, जिससे पीड़ितों को गंभीर चोटें आई थीं। घायल के परिजन अनमोल यादव की तहरीर पर पुलिस ने धारा 352, 109, और 333 बीएनएस सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

कुशहाँ मोड़ के पास से हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार वांछितों की तलाश में जुटी धीना पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सटीक सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कुशहाँ मोड़ के पास घेराबंदी की और अभियुक्त कमलेश यादव (58 वर्ष) व रणजीत यादव (32 वर्ष) को धर दबोचा। पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों में छिपाकर रखी गई फरूही को बरामद किया।

पुलिस टीम की मुस्तैदी
इस सफल गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के साथ उपनिरीक्षक शेष कुमार राय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव और हेड कांस्टेबल सुरेमन यादव शामिल रहे। पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूरी कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*