फरार वारंटी अभियुक्तों को धीना पुलिस ने पकड़ा, गांव से दबोचकर भेजा जेल

वीरासराय गांव से हुई गिरफ्तारी
न्यायालय के आदेश पर की गई कार्रवाई
पुराने मामले में कई सालों से थे वांटेड
चंदौली जिले में वांछित एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में थाना धीना पुलिस ने रविवार को दो वारंटी अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया की दिशा में अहम कदम उठाया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज सिंह के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त संदीप उर्फ मंटू पुत्र बेचन एवं अजीत खरवार पुत्र मुन्ना खरवार, निवासीगण वीरासराय थाना धीना—के विरुद्ध वर्ष 2019 में मुकदमा संख्या 38/19, धारा 323/504 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। लेकिन वे लंबे समय से फरार चल रहे थे।

रविवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम वीरासराय में दबिश दी और दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है और उन्हें शीघ्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण में संदीप उर्फ मंटू पुत्र बेचन, निवासी ग्राम वीरासराय, थाना धीना, उम्र लगभग 32 वर्ष, अजीत खरवार पुत्र मुन्ना खरवार, निवासी ग्राम वीरासराय, थाना धीना, उम्र लगभग 32 वर्ष है ।
जनपद पुलिस द्वारा लगातार वांछित एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का यह सख्त रुख कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक कारगर प्रयास साबित हो रहा है
इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद,उप निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्र,हेड कांस्टेबल जितेन्द्र प्रसाद शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*