धीना पुलिस को मिली बड़ी सफलता: गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी दिनेश राम गिरफ्तार

ग्राम ककरैत से सुबह 5:30 बजे की गई गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपी दिनेश राम पर गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन मुकदमे हैं दर्ज
गोवध निवारण और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी है नामजद
चंदौली जनपद की धीना पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अपराधी दिनेश राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के ग्राम ककरैत से सुबह करीब 5:30 बजे की गई।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

बताते चलें कि थाना धीना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह और कांस्टेबल अमित सिंह ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। आरोपी दिनेश राम पुत्र स्व. रामसूरत राम (उम्र 55 वर्ष) ग्राम ककरैत, थाना कंदवा का निवासी है।

गौरतलब है कि दिनेश राम के खिलाफ पहले से ही गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना धीना में मुकदमा पंजीकृत है (मुकदमा अपराध संख्या 65/2025 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986)। इसके अलावा वह गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत भी मुकदमे (मुकदमा अपराध संख्या 111/2024) में नामजद है।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल अमित सिंह शामिल रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*