धीना पुलिस ने राजकुमार प्रजापति को किया गिरफ्तार, NBW का है वारंटी
चंदौली जिले के धीना पुलिस टीम द्वारा एक एनबीडब्ल्यू के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है तथा उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।
धीना पुलिस ने राजकुमार प्रजापति को किया गिरफ्तार
NBW का है वारंटी
चंदौली जिले के धीना पुलिस टीम द्वारा एक एनबीडब्ल्यू के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है तथा उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वारंटीओं की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धीना पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त एनबीडब्ल्यू के आधार पर मुकदमा नंबर 557/18 अपराध संख्या 153/16 धारा 419,420 भारतीय दंड विधान सकलडीहा जनपद चंदौली ता०पेशी 16-2-2022 के वारंटी अभियुक्त राजकुमार प्रजापति पुत्र सख्खु को उसके घर के बाहर दरवाजे पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जाएगी ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता तथा कांस्टेबल शादाब रेन सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*