जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनौली गांव के दो भाइयों के खिलाफ NBW, पुलिस ने घर से दबोचा

 

चंदौली जिले के धीना थाना पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने का काम किया है। दोनों सगे भाई हैं और न्यायालय में कई आदेश के बाद पेश नहीं हो रहे थे। जब दोनों के खिलाफ वारंट जारी हुआ तो पुलिस को यह कार्रवाई करनी पड़ी है।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के जनौली गांव में सगे दो भाइयों के खिलाफ पांच साल पुराने मामले में चन्दौली कोर्ट द्वारा एनबीडब्लू जारी किया गया था। उसी कारण कमालपुर चौकी पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की गयी।  

जानकारी के अनुसार, तारकेश्वर खरवार व सतीश खरवार पुत्र गंगा खरवार को धारा 354, 504, 506,7/8  में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर पुलिस ने गुरुवार की शाम जनौली गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। 

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी महमूद आलम, हेड कॉन्स्टेबल हरिनाथ यादव, हेडकॉस्टेबल राजेन्द्र यादव, हेडकॉस्टेबल रामबिहारी आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*