धीना पुलिस ने दबिश देकर पकड़े दो वारंटी, कई दिनों से थी तलाश
धीना थाना पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद जिले में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत धीना थाना पुलिस ने दो वारंटी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान धीना थाने के सिपाहियों ने पुलिस थाने के वांछित अपराधी बिस्मिल बिंद पुत्र गुलाम बिंद और गोरख बिंद पुत्र बिग गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों को पुलिस ने उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों को मुखबिर की सूचना के बाद दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है और न्यायालय में पेश करके इनको जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मधुसूदन राय, हेड कांस्टेबल हृदय नारायण और कांस्टेबल बनवारी लाल सरोज शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*