जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना पुलिस ने दबोचे 2 शातिर वारंटी, कोर्ट ने जारी किया था गैरजमानती वारंट

इन दोनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में कार्रवाई चल रही थी। दोनों काफी दिनों से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे थे। न्यायालय ने दोनों आरोपियों पर एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया था। 
 

कन्दवा थाना के कुर्मी गांव निवासी हैं दोनों शातिर

 कई महीनों से थी पुलिस को तलाश

 पकड़कर जेल भेजे गए रामअवध व रंगीले

चंदौली जिले की धीना पुलिस ने मंगलवार की सुबह कन्दवा थाना के कुर्मी गांव निवासी दो वांछित आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। धीना पुलिस को दोनों आरोपियों की काफी दिनों से सरगर्मी से तलाश थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हो चुका था।

बताया जा रहा है कि कन्दवा थाना के कुर्मी गांव निवासी 53 वर्षीय रामअवध व 48 वर्षीय रंगीले पर धीना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में कार्रवाई चल रही थी। दोनों काफी दिनों से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे थे। न्यायालय ने दोनों आरोपियों पर एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया था। 

इनकी गिरफ्तारी के बाद धीना थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि मंगलवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों वांछित आरोपी अपने घर पर मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*