धीना पुलिस ने दो भाइयों को किया अरेस्ट, दोनों के खिलाफ जारी था गैर-जमानती वारंट
पुलिस ने पकड़े गैर जमानती वारंट के वारण्टी
गोरखा गांव से 2 अभियुक्त गिरफ्तार
दोनों भाइयों के खिलाफ 2011 में दर्ज हुआ था मामला
चंदौली जिले के धीना पुलिस द्वारा गोरखा गांव के रहने वाले दो वारंटियों को गिरफ्तार करके कार्यवाही शुरू की गई है। न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी होने के उपरांत दोनों को उनके घर से दबोचा गया है और न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के दौरान धीना के प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव से प्राप्त निर्देश पर धीना पुलिस द्वारा वारण्टी रामाश्रय पुत्र गोवर्धन और सच्चिदानन्द पुत्र गोवर्धन को पकड़ा गया है।
दोनों भाइयों को एक ही मामले में गोरखा गांव से पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ थाना धीना में मुकदमा अपराध संख्या 3442/11 धारा 323/504/506/325 आईपीसी दर्ज था। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ कोर्ट से NBW भी जारी हो रखा था। इसी के क्रम में दोनों वारण्टियों को उनके घर के दरवाजे से क्रमशः समय करीब 10.30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु माननीय जिला न्यायालय चन्दौली में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इन दोनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के साथ उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह व हरिनाथ यादव व उनके हमराही शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*