जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोर्ट के आदेश पर नहीं हो रहा था हाजिर, पुलिस ने पकड़कर किया पेश

वारण्टी को माननीय न्यायालय चंदौली द्वारा बार - बार न्यायालय में उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया था परन्तु माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे ।
 

धीना पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कई बार न्यायालय ने पेशी के लिए दिया था निर्देश

कोर्ट में अभियुक्त नहीं हो रहा था हाजिर

चंदौली जिले की थाना धीना पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था और पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में पेश करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा पुलिस टीम बनाकर मुकदमें वारंटी गुड्डू पुत्र कुर्बान निवासी मठना थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर  सम्बन्धित माननीय न्यायालय जू0डी0 FTC प्रथम जनपद चंदौली मुकदमा नंबर 216/2017 अपराध संख्या 05/2009 धारा 498ए/323/504/506 भारतीय दंड विधान व ¾ डीपीएक्ट थाना धीना जनपद चंदौली को उनके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त वारण्टी को माननीय न्यायालय चंदौली द्वारा बार - बार न्यायालय में उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया था परन्तु माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे । गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव सहित उपनिरीक्षक तारा चंद्र सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार प्रजापति, कांस्टेबल अजीत कुमार प्रचेता तथा होमगार्ड सुनील कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*