जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, बरामद की 144 पाउच अंग्रेजी शराब

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर ट्रेनों के माध्यम से बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता है। इस तरह वह अवैध रूप से मुनाफा कमाता था।
 

धीना पुलिस की बड़ी सफलता, शराब तस्कर गिरफ्तार

चंदौली से बिहार ले जा रहा था शराब

पुलिस ने फूट ओवर ब्रिज के पास दबोचा

चंदौली जिले के धीना थाना पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीम ने एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को धर-दबोचा। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से अंग्रेजी शराब कंपनी “8 PM Special Blend of Scotch & Indian Grain Whisky” के 180 ML के 144 पाउच बरामद किए गए। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब ₹17,500 बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन धीना के फूट ओवर ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान मिथिलेश कुमार उर्फ बंटी (24 वर्ष) पुत्र बीरेंद्र राम, निवासी ग्राम पंचायत करंज, थाना दिनारा, जिला रोहतास (बिहार) के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर ट्रेनों के माध्यम से बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता है। इस तरह वह अवैध रूप से मुनाफा कमाता था।

इस मामले में थाना धीना पर मुक़दमा अपराध संख्या 107/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*