धीना पुलिस ने दो वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कोर्ट से जारी वॉरंट पर हुई कार्रवाई
धीना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
विद्युत चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी
फाइनेंस कंपनी से जुड़े वाद में आरोपी गिरफ्तार
न्यायालय से जारी वॉरंट पर हुई कार्रवाई
चन्दौली जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना धीना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बुधवार को दो वारण्टी अभियुक्तों को उनके घरों से गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक पर विद्युत चोरी का मामला दर्ज है जबकि दूसरा एक वित्तीय कंपनी से जुड़े निष्पादन वाद में वांछित था।

इस गिरफ्तारी की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (आईपीएस) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में यह पुलिस कार्रवाई अमल में लाई गई।
पहला अभियुक्त:
प्रदीप कुमार सिंह, पुत्र स्व. भुवनेश्वर सिंह, उम्र 54 वर्ष, निवासी ग्राम पसाई, थाना धीना, जनपद चन्दौली को विद्युत वाद संख्या 241/2025, अपराध संख्या 677/2021, धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत वारण्ट के आधार पर उसके घर से सुबह 8:30 बजे गिरफ्तार किया गया। यह वाद थाना एन्टी पावर थेम्स से संबंधित है।
दूसरा अभियुक्त:
नन्दलाल, पुत्र हरदेव, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम 93 देवकली, थाना धीना, जनपद चन्दौली, के विरुद्ध निष्पादन वाद संख्या 24/2023 श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड बनाम सूर्य प्रकाश में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय से वारण्ट जारी किया गया था। उसे सुबह 9:15 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, उप निरीक्षक सतीश प्रकाश (चौकी प्रभारी कमालपुर), हेड कांस्टेबल अमित कुमार वर्मा और विजय कुमार शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद में वारण्टी और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार जारी है। अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने हेतु वांछित अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






