जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यहां की एक किराना दुकान में बनता है DL व गाड़ियों के कागज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा थाना अंतर्गत फर्जी कागजात तैयार करने का खेल अब भी जारी है। शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर परेवा गांव में संचालित परचून की एक दुकान से काफी संख्या में फर्जी तरीके से बनाए जा रहे डीएल, लाइसेंस, आधार कार्ड समेत प्रिंटर, लैपटाप बरामद किया है। पुलिस ने इस फर्जी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना अंतर्गत फर्जी कागजात तैयार करने का खेल अब भी जारी है। शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर परेवा गांव में संचालित परचून की एक दुकान से काफी संख्या में फर्जी तरीके से बनाए जा रहे डीएल, लाइसेंस, आधार कार्ड समेत प्रिंटर, लैपटाप बरामद किया है। पुलिस ने इस फर्जी तरीके से धंधे में लिपत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की औचक छापेमारी से वहां आसपास की दुकानों में हड़कंप मच गया।

पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र के परेवा गॉव में परचून की दुकान की आड़ में फर्जी कागजात बनाने का धंधा काफी दिनों से चल रहा है। शुक्रवार की सूचना मिलने दरोगा अमीरुदीन व मनोज मिश्रा परेवा गॉव में स्थित एक परचून की दुकान पर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब दुकान में छानबीन की तो उसकी आड़ में फर्जी कागजात बनाकर बेचने का कार्य चल रहा था।

पुलिस ने परचून की दुकान में फर्जी कागजात बना रहे पवन गुप्ता और उसके भाई शीतल गुप्ता निवासी परेवा व बरठीं निवासी संतोष यादव को ग्रिफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से काफी संख्या में फर्जी ड्राइविंग लाइसेस, आधार कार्ड, इंश्योरेंस, आरसी बनाने वाले कागजात व दो प्रिंटर, एक लैपटॉप, ब्लैंक चिप वाले ड्राइविंग लाइसेंस बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*