जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के 4 और अपराधी जिला बदर, आ गया डीएम साहब का आदेश

जिले के 4 अभियुक्तों पर जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। ताकि इनके अपराधों से समाज में व्याप्त भय व आतंक खत्म हो सके। प्रभारी निरीक्षक चकिया, चकरघट्टा व मुगलसराय द्वारा 4 शातिर अपराधियों को जिला बदर कराया जा रहा है।
 

चकिया, चकरघट्टा व मुगलसराय थाने का एक्शन

जानिए किन-किन बदमाशों को किया जिले से बाहर

सभी पर दर्ज हैं एक दो नहीं कई मामले

चंदौली  जिले की पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप जिले की शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जिले के 4 अभियुक्तों पर जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। ताकि इनके अपराधों से समाज में व्याप्त भय व आतंक खत्म हो सके। प्रभारी निरीक्षक चकिया, चकरघट्टा व मुगलसराय द्वारा 4 शातिर अपराधियों को जिला बदर कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमारके  द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाई का सिलसिला जारी है।
जिले में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ थाना प्रभारी चकिया, चकरघट्टा व मुगलसराय द्वारा कार्रवाई करके 4 शातिर अपराधियों के विरुद्ध धारा 3(1) गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अन्तर्गत कार्यवाई करने हेतु  जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित करके कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था। रिपोर्ट के आधार पर उक्त अपराधियों को अगामी 6 माह की अवधि तक के लिए जनपद चंदौली की सीमाओं को छोड़कर बाहर जाने का आदेश पारित किया गया है।    
अभियुक्तगण का विवरण-
थाना चकिया द्वारा कृत कार्यवाही-
01.    चन्द्रभान यादव पुत्र प्यारे लाल यादव निवासी- ग्राम मूसाखांड थाना चकिया जनपद चन्दौली।
1.    मुकदमा अपराध संख्या- 64/16 धारा 147,148,352,504,506,भादवि 26(छ)/41,42,32 भारतीय वन अधिनियम1927
2.    मुकदमा अपराध संख्या- 48/214-15 धारा 26(छ)/41,42, भारतीय वन अधिनियम1927
3.    रेंज संख्या -26/2015-16 धारा 26(छ)/41,42, भारतीय वन अधिनियम1927
4.    रेंज संख्या -19/2015-16 धारा 26(छ)/41,42,9,51 भारतीय वन अधिनियम1927
5.    रेंज संख्या -24/2015-16 धारा 26(छ)/41,42,9,52 भारतीय वन अधिनियम1927
थाना चकरघट्टा द्वारा कृत कार्यवाही-
01.    अवधेश सिंह यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम व थाना चकरघट्टा जनपद-चन्दौली
1.    मुकदमा अपराध संख्या- -12/1997 धारा- 376/207 भादवि थाना नौगढ़ जनपद-चन्दौली
2.    मुकदमा अपराध संख्या-  22/1998 धारा- 3(1) गुण्डा एक्ट थाना नौगढ़ जनपद-चन्दौली
3.    मुकदमा अपराध संख्या-  235/1998 धारा- 143,148,419,420,467,468,120बी भादवि थाना राबर्टसगंज जनपद-सोनभद्र
4.    मुकदमा अपराध संख्या- 28/98 धारा- 323,504 भादवि थाना नौगढ़ जनपद-चन्दौली
5.    मुकदमा अपराध संख्या- 26/98 धारा- 323,504 भादवि थाना नौगढ़ जनपद-चन्दौली
6.    मुकदमा अपराध संख्या- - 11/05 धारा- 323,504 भादवि थाना नौगढ़ जनपद-चन्दौली
7.    मुकदमा अपराध संख्या- - 06/05 धारा- 302 भादवि थाना नौगढ़ जनपद-चन्दौली
8.    मुकदमा अपराध संख्या- 95/05 धारा- 110 द0प्र0सं0- थाना नौगढ़ जनपद-चन्दौली
9.    मुकदमा अपराध संख्या- - 30ए/07 धारा- 147,323,504,506 भादवि थाना नौगढ़ जनपद-चन्दौली
10.    मुकदमा अपराध संख्या- - 23/09 धारा- 110 द0प्र0सं0- थाना चकरघट्टा जनपद-चन्दौली
11.    मुकदमा अपराध संख्या- - 02/12 धारा- 110 द0प्र0सं0- थाना चकरघट्टा जनपद-चन्दौली
12.     आरसी नं0- 49/2008-09 धारा- 26 भा0वन अधि0 व 41,42 खान एवं खनन व परिवहन अधि0 तथा 9/51 वन्यजीव संरक्षण अधि0 मझगाँई रेंज नौगढ़

2.    जय प्रकाश सिंह उर्फ संजय कुमार यादव पुत्र लल्लन यादव उम्र- 39 वर्ष निवासी- ग्राम व थाना चकरघट्टा जनपद- चन्दौली।
1.    मुकदमा अपराध संख्या- - 33/2014 धारा- 171 (च) भादवि व 135(2) लोक प्रतिनिधित्व अधि० 1951 थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
2.    मुकदमा अपराध संख्या- - 30ए/2007 धारा- 147, 323, 504, 506 भादवि थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
3.आरसी नं0- 24/08-09 धारा- 26 भा0वन अधि0 व 41,42 खान एवं खनन व परिवहन अधि0 तथा 9/51 वन्यजीव संरक्षण अधि0 मझगाँई रेंज नौगढ़
4.आरसी नं0- 49/08-09 धारा- 26 भा0वन अधि0 व 41,42 खान एवं खनन व परिवहन अधि0 तथा 9/51 वन्यजीव संरक्षण अधि0 मझगाँई रेंज नौगढ़
5.आरसी नं0- 7/07-08 धारा- 26 भा0वन अधि0 व 41,42 खान एवं खनन व परिवहन अधि0 तथा 9/51 वन्यजीव संरक्षण अधि0 मझगाँई रेंज नौगढ़
6.आरसी नं0- 02/07-08 धारा- 26 भा0वन अधि0 व 41,42 खान एवं खनन व परिवहन अधि0 तथा 9/51 वन्यजीव संरक्षण अधि0 मझगाँई रेंज नौगढ़

थाना मुगलसराय द्वारा कृत कार्यवाही-
 बाबूलाल सोनकर पुत्र महिलाल सोनकर उम्र लगभग निवासी ग्राम दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
1.    मुकदमा अपराध संख्या-  391/19 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना मुगलसराय
2.    मुकदमा अपराध संख्या- 392/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय
3.    मुकदमा अपराध संख्या-  518/18 धारा 379,411 भादवी थाना मुगलसराय
4.    मुकदमा अपराध संख्या-  525/18 धारा 41,411,414, भादवी थाना मुगलसराय
5.    मुकदमा अपराध संख्या-  324/20 धारा  8/20 एनडीपीसी एक्ट थाना मुगलसराय
6.    बीट सूचना रपट नं. 54 दिनांक 02/09/2021 थाना मुगलसराय
7.    जॉच बीट सूचना रपट नं0 39 दिनांक 03/09/2021 थाना मुगलसराय

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*