हार्वेस्टर चालक कर रहा था छेड़खानी, पुलिस ने भेजा जेल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर शाम हार्वेस्टर चालक को पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उत्तराखंड प्रांत का हार्वेस्टर चालक भूपेंद्र सिंह एक किसान की खेत में धान की कटाई कर रहा था। गांव की कुछ किशोरियां खेत में बाल बीन रही थीं। आरोप है कि चालक गांव की एक नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगा।
किशोरी के पिता संग ग्रामीणों ने डेढ़ावल पुलिस चौकी पहुंचकर हंगामा मचाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर ग्रामीणों को शांत कराया। उधर, चालक का कहना है कि वह किशोरियों को खेत से हटा रहा था। उसे छेड़खानी के मामले में फंसाया जा रहा है।
इस संबंध में कोतवाल रहमतुल्ला खां ने बताया कि चालक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*