जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने बॉर्डर पर शराब तस्कर को दबोचा, भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद

चंदौली के इलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शराब तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बॉर्डर इलाके में तस्करी करने वाले इस आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब मिली है। पूरी खबर विस्तार से पढ़ें।

 
 

जनपद चंदौली में अवैध नशीले पदार्थों और शराब की तस्करी पर पूर्ण विराम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य लांग्हे ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) और क्षेत्राधिकारी चकिया, रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना इलिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बॉर्डर इलाके में सक्रिय एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।

मदरसा तिराहे के पास पुलिस की घेराबंदी
घटना शनिवार, 03 जनवरी 2026 की शाम की है। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गिरीश वल्लभ शुक्ल अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब की खेप लेकर बॉर्डर की ओर जाने वाला है। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए कस्बा इलिया के मदरसा तिराहे के पास घेराबंदी की। शाम करीब 05:20 बजे संदिग्ध अवस्था में आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने रोककर तलाशी ली।

भारी मात्रा में बरामद हुई अवैध शराब
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में अभियुक्त के पास मौजूद एक झोले से 'ब्ल्यू लाइम' ब्रांड की कुल 84 पीस देशी शराब के टेट्रा पैक बरामद हुए। प्रत्येक पैक 200 मिलीलीटर का था, जिसकी कुल मात्रा 16 लीटर 800 ग्राम मापी गई है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपक केसरी (उम्र 30 वर्ष), पुत्र कन्हैया केसरी, निवासी ग्राम इलिया के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि वह लंबे समय से बॉर्डर इलाकों में शराब की तस्करी में लिप्त था।

गिरफ्तारी के बाद कानूनी कार्रवाई 
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना इलिया में अभियुक्त दीपक केसरी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 01/2026 और धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक गिरीश वल्लभ शुक्ल, हेड कांस्टेबल हरिकिशुन प्रजापति और कांस्टेबल आलोक सिंह शामिल रहे। पुलिस अब इस तस्करी गिरोह के अन्य नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*