जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने 2 गाड़ियों पर पकड़े 14 जानवर, मौके से 3 तस्कर भी हुए गिरफ्तार

 प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शातिर किस्म के तीनों पशु तस्करों को 315 बोर के अवैध तमंचा तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
 

गिरफ्तार तस्करों के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद

असलहे व जिंदा कारतूस लेकर करते हैं तस्करी

जानवरों के साथ हुयी बरामदगी


 चंदौली जिला की इलिया पुलिस ने खरौझा गांव के नहर की पुलिया के पास से दो वाहनों पर 14 मवेशियों को लादकर वध के लिए ले जाते वक्त रविवार की प्रातः बरामद किया है। वहीं पुलिस ने तीन शातिर तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक कारतूस बरामद किया गया है।

 arrested 3 pashu taskars

  बताते चलें कि इलिया पुलिस को रविवार की भोर में मुखबिर से सूचना मिला कि दो वाहनों पर बध हेतु मवेशियों को लादकर पशु तस्कर खरौझा गांव के रास्ते से बिहार होते हुए बंगाल जाने वाले हैं। जिस पर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम खरौझा गांव के रास्ते तथा नहर की पुलिया की पास नाकेबंदी करके वाहनों के आने का इंतजार कर रही थी, जैसे ही दो मालवाहक आते दिखाई दिए जिसे पुलिस ने रोक लिया वाहनों की तलाशी के दौरान गाड़ियों के पिछले हिस्से पर पुलिस से बचने के लिए सब्जी रखने वाला कैरेट लगा हुआ पाया गया। जिसे हटाकर देखने पर वाहन के अन्दर 14 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक मुंह और पैैर बांधकर रखा गया था। जिस पर पुलिस ने तस्कर रोहित सोनकर, कमला पासी, सनी देओल को गिरफ्तार कर लिया।

 arrested 3 pashu taskars

 प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शातिर किस्म के तीनों पशु तस्करों को 315 बोर के अवैध तमंचा तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार पशु तस्कर रोहित सोनकर बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा गांव, कमला पासी चकिया कोतवाली के अर्जी खुर्द तथा शनि देवल घुुरहूपुर गांव का निवासी है।

 arrested 3 pashu taskars

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, दीपक कुमार, मोतीलाल मौर्य, अमित कुमार, महेश प्रताप सिंह, धर्मेंद्र यादव तथा रमेश यादव रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*