इलिया पुलिस ने एक गैंगस्टर व 3 वारंटियों को भेजा जेल, इन मामलों में थे वांछित
इलिया पुलिस ने की तेजी से कार्रवाई
खरौझा नहर की पुलिया के पास गैंगस्टर अरेस्ट
तीन वारंटियों को गिरफ्तार
चंदौली जिला की इलिया पुलिस ने खरौझा नहर की पुलिया के पास से गैंगस्टर एक्ट का आरोपित सोहराब को गिरफ्तार किया है। चकिया कोतवाली के बिसौर गांव निवासी सोहराब पर पिछले दिनों गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसका विवेचना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज कर रहे थे, इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला कि गैंगस्टर एक्ट का वांंछित आरोपित सौरभ खरौझा नहर की पुलिया के पास मौजूद है और वह कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर इलिया पुलिस की गठित टीम ने उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा कांस्टेबल उपेंद्र यादव, रमेश यादव, अविनाश यादव रहे।
इसके अलावा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। घोडसारी गांव निवासी मारपीट के मामले में आरोपित वारंटी जगदीश, शंकर, आजाद को पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार किया है। तीनों वारंटियों के ऊपर पूर्व में मारपीट के मामले में कोर्ट में मुकदमा चल रहा था सुनवाई के दौरान कोर्ट में लगातार हाजिर न होने पर न्यायालय द्वारा तीनों आरोपितों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। जिस पर पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर विधिक करवाई में जुटी हुई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*