जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने 2 मैजिक पर पकड़े 4 जानवर, 4 पशु तस्कर भी अरेस्ट

इस दौरान अभियुक्तों द्वारा 2 मैजिक वाहनों  से 4 गोवंशीय पशुओं को वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा था तभी बनरसिया नहर माइनर के पास बेन गांव के पास से गोवंशीय पशुओं को मैजिक वाहनों के साथ बरामद किया गया।
 

बनरसिया नहर माइनर के पास हुयी गिरफ्तारी

इलिया थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

4 अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार

चंदौली जिला पुलिस के द्वारा गो तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई के दौरान 2 मैजिक वाहन से 4 गोवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए 4 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है। इलिया पुलिस को बनरसिया नहर माइनर के पास से इनको पकड़ने में सफलता मिली है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा  गोतस्करों के विरूद्ध चलाये जा अभियान में दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महोदय व क्षेत्राधिकारी चकिया महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज द्वारा दिनांक 7 नवंबर 2023 को 4 पशु तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है।

arrested 4 pashu taskars
इस दौरान अभियुक्तों द्वारा 2 मैजिक वाहनों  से 4 गोवंशीय पशुओं को वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा था तभी बनरसिया नहर माइनर के पास बेन गांव के पास से गोवंशीय पशुओं को मैजिक वाहनों के साथ बरामद किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या  137/2023  धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम में पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है ।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम व पते-
1. सद्दाम पुत्र स्व0  भेलू ग्राम  घोसियान थाना दे0कोतवाली जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 26 वर्ष
2. शरीफ पुत्र  धारी ग्राम  घोसियान थाना दे0कोतवाली जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 21 वर्ष
3.धीरज भारती पुत्र बबलू उर्फ बब्बू मास्टर ग्राम  नौहा थाना दे0कोतवाली जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 21 वर्ष
4. साहिल अली पुत्र  इकबाल अली ग्राम नौहा थाना  दे0कोतवाली जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 19 वर्ष

arrested 4 pashu taskars
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 137/2023  धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम
(नोटः-अन्य अपराधो में संलिप्तता के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।)
 विवरण बरामदगी
04 राशि गोवंशीय पशु व 02  अदद मौजिक वाहन नं0- UP63 BT3920, UP63BT1235
इनको गिरफ्तार करके जानवरों की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज के साथ हेड कांस्टेबल अमित कुमार, रमेश यादव, उपेन्द्र यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*