जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने विद्युत अधिनियम में वांछित आरोपित को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

चंदौली जिले के इलिया थाना अंतर्गत कुशहा गांव से विद्युत अधिनियम के फरार चल रहे एक वांछित आरोपित को पुलिस ने रविवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर किया है।

 


चंदौली जिले के इलिया थाना अंतर्गत कुशहा गांव से विद्युत अधिनियम के फरार चल रहे एक वांछित आरोपित को पुलिस ने रविवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर किया है।


आपको बता दें कि कुशहां गांव निवासी शशि भूषण तिवारी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम धारा 138 में मुकदमा पंजीकृत था। जिसमें आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था। रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिला कि वांछित आरोपित शशि भूषण तिवारी अपने घर आया हुआ है। जिस पर पुलिस ने कुशहा गांव जाकर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। 


इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध बिजली चोरी के मामले में विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत था तभी से वह फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। 


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीप नारायण आर्य तथा कांस्टेबल रणविजय सिंह शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*