इलिया पुलिस ने चोरी की अपाची बाइक के साथ एक गिरफ्तार, बिहार ले जाते समय पकड़ा गया

बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की बाइक को बिहार ले जाने की थी तैयारी
समदा पुल के पास हुई बरामदगी
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों शराब तस्करी, गोतस्करी एवं चोरी के विरुद्ध अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता थाना इलिया पुलिस को प्राप्त हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा तथा क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र रावत के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक रामभवन यादव ने अपनी टीम के साथ एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

दिनांक 01 जून 2025 को पुलिस टीम गश्त के दौरान इलिया क्षेत्र में थी, जब उन्हें सूचना मिली कि एक युवक चोरी की अपाची मोटरसाइकिल लेकर बिहार राज्य की ओर जा रहा है। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने समदा पुल के पास घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमरजीत चौहान पुत्र बाबू लाल चौहान, निवासी ग्राम इलिया, थाना इलिया जनपद चंदौली के रूप में हुई है। अभियुक्त के पास से एक बिना नंबर प्लेट की अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस संबंध में थाना इलिया पर मु0अ0सं0 38/2025 धारा 317(2)/317(5) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी और बरामदगी की इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उ0नि0 रामभवन यादव, हे0का0 कल्लन यादव तथा का0 रामसूरत चौहान शामिल रहे। इलिया पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और कानून व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*