इलिया पुलिस ने 15 हजार के इनामी गैंगस्टर को दबोचा, शराब की तस्करी में था शामिल

पुलिस ने शराब तस्कर पर कसा शिकंजा
15 हजार के इनामिया गैंगस्टर को दबोचा
बिहार के अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को रात में दबोच लिया
चंदौली से जनपद की इलिया थाना पुलिस ने 15 हजार के इनामी गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह अंतरराज्यीय शराब तस्कर है, जो बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना इलाके का रहने वाला है। इलिया पुलिस ने इसे माल्दह पुलिया के पास से गिरफ्तार करके कार्यवाही में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया अरूण प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22 मार्च 2025 को वांछित इनामिया अभियुक्त बबलू कुमार पुत्र कान्ता राम निवासी को पकड़ लिया।
मामले में बताया जा रहा है कि 15 हजार का इनामी बबलू कुमार बिहार के चैनपुर थाने के ग्राम मदुरना जनपद कैमूर भभुआ बिहार का रहने वाला है। वह 20 वर्ष की उम्रे से अपराध की दुनिया में कदम रख चुका है। पुलिस को उसकी मुकदमा अपराध संख्या-04/2025 धारा 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में तलाश थी। उसको समय 22 मार्च की रात में 8 से 9 बजे के बीच माल्दह पुलिया के पास शिव मन्दिर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त आपराधिक इतिहास -
1. मुकदमा अपराध संख्या -93/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना इलिया जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या-04/2025 धारा 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना इलिया जनपद चन्दौली
इसकी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरूण प्रताप सिंह के साथ कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरज सिंह और हेड कांस्टेबल राजेश यादव, कल्लन यादव, आलोक सिंह व दुर्गविजय वर्मा शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*