जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार, वारंटी गुलाब गुप्ता गया जेल

आरोपी गुलाब गुप्ता पुत्र स्व अलगू गुप्ता को रोहाखी से पकड़ा गया है। इलिया थाने में इसके विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
 

थाना इलिया क्षेत्र के रोहाखी गांव से दबोचा गया वारंटी

गुलाब गुप्ता के खिलाफ जारी था वारंट

पुलिस को थी कई दिनों से तलाश

चन्दौली जिले की इलिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में वांछित वारंटी गुलाब गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुलाब गुप्ता पुत्र स्व अलगू गुप्ता को रोहाखी से पकड़ा गया है। इलिया थाने में इसके विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वारंटियों व वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ मिलकर इसे पकड़ा है।

पुलिस ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या-205/23 धारा 323/342/307/498ए भादवि थाना इलिया जनपद चन्दौली से संम्बन्धित वारंटी गुलाब गुप्ता पुत्र स्व अलगू गुप्ता निवासी ग्राम रोहाखी थाना इलिया  को आज दिनांक 6 मार्च 2025 को समय करीब 09.45 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक  रविन्द्र कुमार सिंह व कांस्टेबल पंकज यादव और आलोक सिंह भी शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*