न्यायालय के निर्देश पर इलिया पुलिस ने हैदर को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के इलिया पुलिस द्वारा एक वांछित वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है । जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में इलिया पुलिस टीम द्वारा कांड संख्या 1195/14 का वारंटी अभियुक्त हैदर इद्रीसी पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम इलिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ईश्वर चंद्र यादव तथा कांस्टेबल रणविजय सम्मिलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*