जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने जितेंद्र राम को गिरफ्तार कर भेजा जेल, बिहार लेकर जा रहा था शराब

 

चंदौली जिले के इलिया पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से 45 ट्रेटा पैक लेमन ब्लू देशी शराब मात्रा प्रत्येक 200ml बरामद हुआ है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर बहद ग्राम इलिया टेकारी मार्ग तिराहा कस्बा इलिया से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से सफेद प्लास्टिक के झोले में 45 ट्रेटा पैक लेमन ब्लू देशी शराब प्रत्येक मात्रा 200ml बरामद हुआ। जिसे तस्कर बिहार लेकर जा रहा था । तभी पुलिस द्वारा व्यक्ति को पकड़ लिया गया।


इस संबंध में इलिया पुलिस ने बताया कि जितेंद्र राम पुत्र स्वर्गीय कैशी राम निवासी ग्राम केशरी थन चांद जनपद कैमूर भभुआ को गिरफ्तार किया गया है । जो प्लास्टिक के झोले में 45 ट्रेटा पैक लेमन ब्लू देशी शराब प्रत्येक मात्रा 200ml लेकर बिहार जा रहा था।


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस उपनिरीक्षकअखिलेश सोनकर, हेड कांस्टेबल गुलाब यादव, हेड कांस्टेबल कमला यादव, कांस्टेबल विमल चंद्र तिवारी सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*