जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने देशी कट्टा व कारतूस के साथ रजनीश को दबोचा, गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि असलहे कारतूस तथा बाइक के साथ रजनीश नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
 

मालदह पुलिया के पास गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान

मोटरसाइकिल सवार के पास मिला 315 बोर का कट्टा

चंदौली जिले के जयरामपुर गांव का निवासी है रजनीश


 चंदौली जिला के इलिया थाना पुलिस ने मालदह पुलिया के पास गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को 315 बोर का एक अवैध तमंचा तथा एक कारतूस के साथ गिरफ्तार है। जिसे विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

   बताते चलें कि अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस यूपी बिहार की सीमा पर स्थित मालदह पुलिया के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति यूपी 67 वी 7144 से बिहार की तरफ से आ रहा था जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसके पास 315 बोर का एक अवैध तमंचा तथा एक कारतूस पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रजनीश बताया और यह चंदौली जिला के जयरामपुर गांव का निवासी बताया।

   प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि असलहे कारतूस तथा बाइक के साथ रजनीश नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के अलावा उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार साहू, रमेश यादव, उपेंद्र यादव आदि पुलिसकर्मी रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*