जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा पाक्सो एक्ट का वांछित संतलाल, भेजा गया जेल

चंदौली जिले के इलिया पुलिस ने पाक्सो एक्ट के वांछित आरोपित संतलाल को सोमवार की पूर्वाहन 11 बजे बेन गांव के तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है।
 

इलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा संतलाल

 पाक्सो एक्ट का वांछित भेजा गया जेल
 

चंदौली जिले के इलिया पुलिस ने पाक्सो एक्ट के वांछित आरोपित संतलाल को सोमवार की पूर्वाहन 11 बजे बेन गांव के तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है। जिसे सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।


आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि पाक्सो एक्ट का वांछित संतलाल बेन गांव के नहर की पुलिया के पास है और वह कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर इलिया पुलिस की गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए बेन गांव के तिराहा के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गयी।


इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपित संतलाल के ऊपर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से वह फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक अखिलेश सोनकर, कांस्टेबल सौरभ पटेल, सुनील चौहान, शकुंतला सम्मलित रही।

7 दिसंबर विनायक चतुर्थी : जानिए महत्व, मुहूर्त और पूजा विधि

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*