इलिया पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भेजा जेल
चंदौली जिला के इलिया थाना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग जगहों से गुरुवार को 120 अदद टेट्रा पैक देशी ब्लू लाइन शराब के साथ कुल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि इलिया पुलिस बनरसिया माइनर के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवको को बोरी में भरकर 90 टेट्रा पैक अवैध देसी शराब लेकर बिहार जाते वक्त विकास तिवारी तथा मनीष पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों युवक बिहार प्रांत के चांद थाना अंतर्गत लोहदन गांव के निवासी हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस में परमंंदापुर गांव के कटरा के पास 30 अदद टेट्रा पैक ब्लू लाइन देसी शराब के साथ शाहनवाज नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर शाहनवाज बिहार प्रांत के रामगढ़ थाना अंतर्गत डरबन गांव का निवासी है।
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शराब तस्करों को आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*