टाटा मैजिक पर लादकर वध के लिए ले जा रहे एक गोवंश संग दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने तस्करों को भेजा जेल

एक गोवंश संग दो पशु तस्कर गिरफ्तार
टाटा मैजिक में लादकर वध के लिए ले जा रहे थे गोवंश
इसरगोढवा गांव के काली मंदिर के पास से पुलिस ने दबोचा
चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र में पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार की भोर में पुलिस जब ग्रस्त पर थी उसी वक्त एक टाटा मैजिक वाहन में मवेशियों को लादकर बिहार में प्रवेश दिलाने के लिए ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने इसरगोढवा गांव के काली मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं टाटा मैजिक में मवेशियों को लाद कर ले जा रहे एक गोवंश तथा टाटा मैजिक को बरामद किया। गिरफ्तार दोनों पशु तस्करों को पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह की गठित पुलिस टीम भोर के वक्त गश्त कर रही थी तभी इसरगोढवा गांव के समीप एक टाटा मैजिक बिहार की तरफ जा रही थी।तभी पुलिस की निगाह टाटा मैजिक पर पड़ी उसे रोकने का इशारा किया तो भागने लगा जिस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर वाहन को रोक लिया। तलाशी लेने पर वाहन में एक राशि गोवंश बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर वाहन स्वामी राजेश पांडेय व चालक उमेश पासवान चकिया थाना क्षेत्र के बनरसियां गांव के निवासी है। जिसे गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*