जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्त को दबोच कर भेजा जेल ​​​​​​​

चंदौली जिले के इलिया पुलिस टीम द्वारा दो वांछित वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से NBW के तहत वारंट जारी किया गया था।
 

दीपक और दारा दोनों भाई गए जेल

दोनों के खिलाफ जारी था NBW का वारंट

इलिया पुलिस ने की कार्रवाई

 

चंदौली जिले के इलिया पुलिस टीम द्वारा दो वांछित वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से NBW के तहत वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में इलिया पुलिस टीम द्वारा माननीय सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली द्वारा जारी NBW के वारंटी दीपक पुत्र स्वर्गीय राम जी तथा दारा उर्फ़ पिंटू पुत्र स्वर्गीय राम जी निवासी ग्राम खोजापुर थाना इलिया जनपद चंदौली को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज, उप निरीक्षक भूपेश चंद्र कुशवाहा, उपनिरीक्षक साहबदीन यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*