जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने दबोचे 2 शराब तस्कर, बिहार में लेकर जा रहे थे शराब

पकड़ा गया शराब तस्कर सतीश कुमार बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के फकराबाद गांव का निवासी है।
 

 बिहार में शराब बेचने का जारी है धंधा

अवैध शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा

इलिया पुलिस ने भेजा जेल


 चंदौली जिला की इलिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर 45-45 सीसी ब्लू लाइम देशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों के धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्थानीय पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी कि इसी बीच समदा नहर की पुलिया के समीप यात्री प्रतीक्षालय के पास से एक व्यक्ति झोले में शराब लेकर बिहार के तरफ जाता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 पकड़ा गया शराब तस्कर सतीश कुमार बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के फकराबाद गांव का निवासी है। वहीं माल्दह पुलिया के समीप स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास से चेकिंग के दौरान 45 सीसी ब्लू लाइम देशी शराब के साथ मधु मनीष उर्फ मयंक नामक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

  थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि एक ही गांव के दो अलग-अलग जगहों से पकड़े गए शराब तस्कर सतीश कुमार तथा मधु मनीष उर्फ मयंक को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अखिलेश सोनकर, अच्छे लाल यादव, कांस्टेबल अवनीश कुमार, रमेश प्रसाद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*