जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस को बड़ी सफलता: वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के मुकुट व मुखौटे बरामद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक भोला सिंह, हेड कांस्टेबल कल्लन यादव, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल आलोक सरोज, कांस्टेबल रामसूरत चौहान, कांस्टेबल शुभम शर्मा शामिल रहें ।
 

माल्दह पुल के पास से आरोपी राजू उर्फ सतीश की गिरफ्तारी

पांच गंभीर मुकदमों में चल रहा था वांछित

सफेद धातु के पांच टूटे मुकुट और दो मुखौटे किए गए बरामद

चंदौली जनपद की इलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी एवं अन्य गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने सफेद धातु के दो मुखौटे और पांच मूर्तियों के टूटे मुकुट भी बरामद किए हैं।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

थाना इलिया के उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने टीम के साथ आज दिनांक 03 जून 2025 को सुबह 09:35 बजे माल्दह पुल, ब्रह्म बाबा के पास से वांछित अभियुक्त राजू उर्फ सतीश सेठ पुत्र श्रीराम सेठ, निवासी बहुआर, थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के खिलाफ थाना इलिया, शहाबगंज और चकिया में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं जिनमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराएं जैसे 305, 303(2), 331(4), 317(2), 317(4), 317(5) शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से निम्न सामग्री बरामद की गई:

    पाँच मूर्तियों के टूटे हुए मुकुट (सफेद धातु के)

    दो मुखौटे (सफेद धातु के)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक भोला सिंह, हेड कांस्टेबल कल्लन यादव, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल आलोक सरोज, कांस्टेबल रामसूरत चौहान, कांस्टेबल शुभम शर्मा शामिल रहें ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*