इलिया पुलिस ने वारंटी सत्य नारायण मौर्य को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले के इलिया पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है, जिसके विरुद्ध आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी।
चंदौली जिले के इलिया पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है, जिसके विरुद्ध आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में माननीय न्यायालय सिविल जज चंदौली द्वारा निर्गत मुकदमा संख्या 3628/2018 धारा 498ए/323 भारतीय दंड विधान धारा 3/4 डीपी एक्ट थाना चंदौली जनपद चंदौली के वारंटी सत्य नारायण मौर्य को आज इलिया पुलिस टीम द्वारा उसके घर ग्राम बेनी (तियरी) थाना इलिया जनपद चंदौली से गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इलिया थाने के उपनिरीक्षक हवलदार यादव तथा उप निरीक्षक सिराजुद्दीन खान सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*