इलिया पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर वारंटी रजनीकांत को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
चंदौली जिले के इलिया पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार वारंटियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में इलिया पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त रजनीकांत दुबे को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में इलिया पुलिस ने बताया कि माननीय न्यायालय प्रधान/न्यायाधीश परिवार / न्यायालय चंदौली द्वारा निर्गत प्रकीर्णवाद संख्या 53/19 धारा 128 सीआरपीसी थाना धीना जनपद चंदौली के वारंटी रजनीकांत दुबे पुत्र स्वर्गीय उमाकांत दुबे निवासी ग्राम घोडसारी थाना इलिया को आज उसके घर ग्राम घोडसारी से गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस ने बताया कि इलिया थाना क्षेत्र के धोड़सारी गांव निवासी रजनीकांत दूबे का उसकी पत्नी से पिछले चार वर्षों से विवाद चल रहा है। परिवार न्यायालय ने पत्नी को गुजारा भत्ता दिये जाने का आदेश जारी किया था। आदेश के बाद भी पिछले कई माह से रजनीकांत ने पत्नी का गुजारा भत्ता कोर्ट में जमा नहीं किया। जिसके बाद न्यायालय की ओर से रजनीकांत दूबे की गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया। जिसपर पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीप नारायण आर्य सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*