जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने 25 लीटर शराब के साथ एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

आरोपी बिहार के कैमूर जिले का निवासी है, जो मोटरसाइकिल में डिग्गी, साइड पैनल और सीट के नीचे शराब छिपाकर यूपी से बिहार ले जाने की फिराक में था।
 

बिहार का रहने वाला है पकड़ा गया शराब तस्कर

डिग्गी के साथ-साथ साइड पैनल और सीट के नीचे छिपाई थी शराब

कुल 25 लीटर अवैध शराब की हुई बरामदगी

चंदौली जिले की इलिया थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को धर दबोचते हुए 25.10 लीटर अवैध शराब बरामद की है। आरोपी बिहार के कैमूर जिले का निवासी है, जो मोटरसाइकिल में डिग्गी, साइड पैनल और सीट के नीचे शराब छिपाकर यूपी से बिहार ले जाने की फिराक में था।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।

मुखबिर की सूचना के आधार पर रोहाखी गेट के पास ग्राम बटौवा परमन्दापुर की तरफ से आ रही 01 मोटरसाइकिल को रोककर चेक किया गया तो मोटरसाइकिल की डिग्गी, साइड पैनल व सीट के नीचे से कुल 85 पीस ब्लू लाइम देशी शराब (प्रत्येक मात्रा 200 ML) व 45 पीस  8 पी0एम0 स्पेशल अग्रेजी शराब (प्रत्येक मात्रा 180 ML) लगभग कुल मात्रा 25.10 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया।

arrested wine taskar

 मोटरसाईकिल होण्डा साइन न0- BR45J-9309 चालक की पहचान चन्द्रशेखर पासवान पुत्र ओम प्रकाश पासवान निवासी ग्राम मदुरना थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 42 वर्ष के रूप में हुई।  जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 20/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बिहार राज्य में शराब की बंदी होने के कारण यूपी में आकर कई दुकानों से थोडी थोडी मात्रा में कम रेट पर शराब को खरीद कर बिहार ले जाकर ऊँचे दामों में बेचता है जिससे अपना भरण पोषण करता है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के साथ उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह और कांस्टेबल पंकज यादव व आलोक सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*