इलिया पुलिस ने 1 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

एक बोरी में छिपाकर ले जाई जा रहा था 45 टेट्रा पाउच अवैध शराब
ग्राम बरियारपुर हनुमान मंदिर के पास हुई गिरफ्तारी
कुल 9 लीटर ब्ल्यू लाइम देसी शराब बरामद
चंदौली जिले के थाना इलिया पुलिस ने सोमवार को एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 टेट्रा पाउच में 9 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को एक और सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।

बताते चलें कि उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश यादव एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरियारपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ा, जो प्लास्टिक की बोरी में अवैध शराब लेकर जा रहा था।
गिरफ्तार युवक की पहचान सत्येन्द्र बिन्द पुत्र लक्ष्मण बिन्द, निवासी ग्राम छोटका अमाव, थाना चांद, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार के रूप में हुई है। आरोपी के पास से बरामद की गई 45 टेट्रा पाउच में प्रत्येक में 200 एमएल मात्रा थी, जिसकी कुल मात्रा 9.00 लीटर पाई गई।

इस गिरफ्तारी के आधार पर थाना इलिया में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा संख्या 35/2025 दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, कांस्टेबल आलोक सिंह शामिल रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*