जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 40 पाउच देशी शराब लेकर जा रहा था बिहार

जनपद कैमूर भभुआ बिहार के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 95/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
 

चंदौली जिले की थाना इलिया पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को 40 पाउच देशी टिवन टाँवर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त बिहार का रहने वाला है। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में हरिशचन्द्र सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना इलिया के कुशल नेतृत्व में थाना इलिया पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब एक व्यक्ति द्वारा 40 पाउच देशी टिवन टाँवर देशी शराब मात्रा प्रत्येक 200 ML को अवैध तरीके से बिहार राज्य ले जाया जा रहा था कि मदरसा तिराहा के पास बहद ग्राम कस्बा इलिया से पकड़ा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत कुमार पुत्र खिचड़ू चौहान निवासी ग्राम चैनपुर थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 95/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज सहित उप निरीक्षक भोला सिंह तथा हेड कांस्टेबल कल्लन यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*