धानापुर इलाके में रहने वाले फ्रॉड ने किया है खेल, सेना में भर्ती के नाम पर सवा करोड़ की ठगी करके फरार

फर्रुखाबाद की पुलिस कर रही है आरोपी की खोज
एक दर्जन से अधिक लोगों ने दर्ज कराया है मुकदमा
बभनियांव रायपुर गांव में घर पर चस्पा हो गयी है नोटिस
चंदौली जनपद के धानापुर इलाके में सेना में भर्ती के नाम पर दर्जनों युवकों से सवा करोड़ से अधिक रुपए की ठगी करने का एक मामला सामने आया है। इस मामले के आरोपी रविकांत उर्फ मक्कू को फर्रुखाबाद की पुलिस खोजते हुए आ धमकी है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के रहने वाले रविकांत उर्फ मक्कू ने फर्रुखाबाद जिले के कई लोगों को अपना निशाना बनाया है और सेना में भर्ती के नाम पर लगभग सवा करोड़ से अधिक की ठगी की है। फर्रुखाबाद जिले में मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है और कार्रवाई जारी है।

बताया जा रहा है कि फर्रुखाबाद जिले में मुकदमा दर्ज होने के बाद मंगलवार की रात फर्रुखाबाद पुलिस उसके पैतृक गांव में बभनियांव रायपुर पहुंची। इस दौरान जब छानबीन शुरू हुई तो आरोपी अपने घर पर नहीं मिला। इसके बाद उसके घर पर पुलिस नोटिस चस्पा करके लौट गई।
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद पुलिस ने कहा कि धानापुर थाना क्षेत्र के बभनियांव रायपुर गांव के रहने वाले रविकांत उर्फ मक्कू ने सेना में अलग-अलग पदों पर भर्ती करने के नाम पर करीब लोगों डेढ़ दर्जन युवकों से कुल एक करोड़ 12 लाख रुपए की ठगी की है और वहां से फरार हो गया है। जब काफी समय तक युवाओं की भर्ती नहीं हुई तो वह रविकांत पर रुपए वापस करने का दबाव बनाने लगे, लेकिन रविकांत पैसा वापस करने के बजाय वहां से फरार हो गया है।

पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने पीड़ितों के साथ मिलकर फर्रुखाबाद जिले में मऊदरवाजा पुलिस थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू की है। वहां के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमे को कादरी गेट थाने में हस्तांतरित करते हुए मामले में जांच करवायी जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*