जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पिता व पुत्र को मनबढ़ युवक ने रास्ते में लाठी डंडे से पीटा, दोनों की हालत गंभीर

इसी दौरान सारे लोग मिलकर लाठी-डंडे से  मारने पीटने लगे, जिसे हम दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं आरोप लगाया कि विवाद में जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
 

बबुरी थाने में 11 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बाइक सवार पिता-पुत्र को मारपीट कर किया है घायल

जमीन विवाद का बताया जा रहा है मामला
 

 

चंदौली जिले के बबुरी थाना अंतर्गत बरीया गांव में मंगलवार की दोपहर में जमीन विवाद को लेकर  सीआरपीएफ के रिटायर जवान व उनके पुत्र को मनबढ़ लोगों ने पीट दिया है। इसमें दोनों लोगों को गंभीर चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं बबुरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर 11 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

marpeet baburi police

आपको बता दें कि रिटायर सीआरपीएफ जवान पारसनाथ चौहान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि घर के सामने रहने वाले मनबढ़ किस्म को लोगों ने  जमीन विवाद में मेरी मोटरसाइकिल को रोककर गिरा दिया। जिस पर वह और उनका पुत्र धर्मेंद्र प्रताप चौहान सवार था। इसी दौरान सारे लोग मिलकर लाठी-डंडे से  मारने पीटने लगे, जिसे हम दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं आरोप लगाया कि विवाद में जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

marpeet baburi police

इस घटना के बाद पीड़ित जवान ने घटना के बारे में बबुरी थाने में लिखित तहरीर दे दी है। जिसमें 11 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*