दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान महिला के साथ छेड़खानी के बाद मुकदमा दर्ज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल जंक्शन स्टेशन पर पुलिस ने महिला के छेड़खानी कर रहे व्यक्ति को अरेस्ट करके थाने ले गई। महिला के तहरीर पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि 12274 डा दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या एसी बी वन में यात्रा के दौरान 47 वर्षीय व्यक्ति ने सामने के सीट पर बैठी महिला का अपने मोबाइल से फोटो खींचता रहा और घूर घूर कर देखते हुए हंस रहा था। जिससे महिला आजिज आकर पुलिस कन्ट्रोल को फोन कर दिया।
मंगलवार-बुधवार की देर रात 2-15 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर ट्रेन आकर रुकी। ट्रेन के रुकते ही कंट्रोल की सूचना पर मौके पर राजकीय रेलवे पुलिस पहुंच गयीं। पुलिस ने महिला के छेड़खानी कर रहे व्यक्ति को थाने ले गई। महिला के तहरीर पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयीं। इस दौरान ट्रेन करीब तीस मिनट विलंब से खुली।
नईं दिल्ली से हावड़ा जा रही दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन से 45 वर्षीया महिला किसी काम से कोलकाता जा रही थी। उसी कोच में अशोक कुमार तिवारी निवासी नेवर गली कास्टर टाउन थाना देवघर जिला देवघर झारखंड धनबाद जा रहा था।आरोप है कि दिल्ली से ट्रेन खुलते ही अशोक महिला को अकेली देखकर अपने मोबाइल से फोटो खींचने लगा। जिसका विरोध महिला करतीं रही। अशोक कुमार तिवारी कानपुर तक फोटो खींचता और हंसता रहा। जिससे महिला आजिज आकर पुलिस कन्ट्रोल को फोन कर दिया। स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने 354 सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गयीं। इस बाबत जीआरपी निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि यह मामला नई-दिल्ली कानपुर के बीच का है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*