जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

6 बोटा सागौन की अवैध लकड़ी हुई बरामद, प्रधान पति समेत 5 के खिलाफ FIR दर्ज

वहीं संबंध में चकिया रेंजर अश्विनी चौबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लालपुर ग्रामसभा स्थित अरहर के खेत से 6 बोटा सागौन की अवैध लकड़ी बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 25,000 के लगभग है।
 

चकिया रेंजर की कार्रवाई से हड़कंप

सागौन के लकड़ी माफियाओं में मचा हड़कंप

चकिया रेंज अंतर्गत लालपुर प्रधानपति पर भी कार्रवाई

चंदौली जिले के चकिया व नौगढ़ इलाके में वन विभाग की नाक के नीचे सागौन व अन्य कीमती लकड़ियों की तस्करी होती रहती है। वन विभाग अक्सर कार्रवाई करने में चूक जाता है, लेकिन अबकी बार अरहर के खेत में 6 बोटा सागौन की अवैध लकड़ी बरामद करने के बाद ग्राम प्रधान के पति समेत 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

FIR against
बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा 6 बोटा सागौन की अवैध लकड़ी बरामद की गई है। वहीं लकड़ी सीज करने के दौरान वनकर्मियों को लालपुर के प्रधान पति प्रदीप उर्फ सोनू द्वारा अनाप शनाप बोलकर कार्रवाई में बाधा पहुंचाने की कोशिश की गयी। इस दौरान वनकर्मियों के साथ गाली गलौज किया गया। इसीलिए मामले में क्षेत्रीय वन दरोगा रामअशीष द्वारा चकिया कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। जैसे ही पुलिस पहुंची तो मौके से प्रधान पति समेत अन्य चार मौके से फरार हो गए। फिर वन विभाग के कर्मियों द्वारा लकड़ी को सीज कर चकिया रेंज में लाया गया तथा प्रधान प्रति समेत 4 के खिलाफ वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिससे लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

FIR against
वहीं संबंध में चकिया रेंजर अश्विनी चौबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लालपुर ग्रामसभा स्थित अरहर के खेत से 6 बोटा सागौन की अवैध लकड़ी बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 25,000 के लगभग है। वहीं  कार्यवाही के दौरान काम में बाधा पहुंचाने व वन कर्मियों के साथ अभद्रता गाली गलौज व मारपीट करने वाले लालपुर के प्रधान पति प्रदीप उर्फ सोनू तथा अन्य चार के खिलाफ चकिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

FIR against
 बता दें कि लालपुर के प्रधान पति के विरुद्ध पूर्व में भी तस्करी व अन्य धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं। चकिया रेंजर के निर्देश पर चल रहे लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध अभियान से जंगल की संपदा को नष्ट करने वाले लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*