चंद्रशेखर यादव के साथ 2 ग्राम प्रधानों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज, 20 अज्ञात लोग भी शामिल

महंगा पड़ेगा समाजवादी पार्टी के लोगों को धरना देना
पुलिस ने दर्ज कर ली है एफआईआर
जानिए कौन-कौन है इसमें शामिल
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव में साइकिल सवार किसान की हाइड्रा की चपेट में आने से मौत की घटना के बाद पीड़ित परिजनों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर हुए धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के नेता चंद्रशेखर यादव और दो गांव के दो ग्राम प्रधानों के साथ-साथ 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग रखी थी। इसके बाद लगभग 7 घंटे तक चल धरना प्रदर्शन में डीएफसीसी के अधिकारियों के साथ विस्तार से वार्ता हुई और उन्होंने 9 लाख का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने की बात कही थी।

गांव में घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए वहां पर मुगलसराय कोतवाली के अलावा बबुरी और अन्य स्थानों की पुलिस भी तैनात की गई थी। घटना में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा की गई हरकत और मामले को काफी लंबा खींचने के लिए दो ग्राम प्रधानों में हृदयपुर के ग्राम प्रधान मनोज यादव और छित्तमपुर के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव के साथ-साथ मुगलसराय विधानसभा में चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे चंद्रशेखर यादव तथा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि इन लोगों के द्वारा गुमती को तोड़कर सामान निकला गया था तथा हाइड्रा के शीशे को भी तोड़ा गया था। मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता और दो ग्राम प्रधानों के अलावा 20 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*