जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जन्मतिथि बदलने का खेल, मैनेजर, प्रधानाध्यापक व बाबू सहित पांच को होगी जेल..!

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली इलाके में आरोपित को नाबालिग साबित करने के लिए फर्जी टीसी जारी करने के मामले में एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाध्यापक व बाबू सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की कार्रवाई से मामले में शामिल लोगों में खलबली मच
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली इलाके में आरोपित को नाबालिग साबित करने के लिए फर्जी टीसी जारी करने के मामले में एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाध्यापक व बाबू सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की कार्रवाई से मामले में शामिल लोगों में खलबली मच गई है।

सकलडीहा पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व अधिवक्ता राम बहादुर भारती को विगत 8 नम्बर 2014 की रात साढ़े नौ बजे उनके कस्बा स्थित आवास के सामने कुछ लोग गोली मारकर फरार हो गये। राम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पांच नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाद ने सभी जमानत पर रिहा हो गए। इसमें एक आरोपित ने कस्बा के एक विद्यालय से अभिलेखीय हेराफेरी कर खुद को नाबालिग साबित कर दिया।

अधिवक्ता ने आरटीआई के तहत मिले साक्ष्य के आधार पर एसपी से विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाध्यापक, लिपिक, आरोपित व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठाई। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि अभिलेखीय साक्ष्य में हेराफेरी के आरोप में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*