जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लक्ष्मीना देवी की मौत के मामले में पति, सास-ससुर सहित 5 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या

घोडसारी गांव स्थित ससुराल में लक्ष्मीना देवी का शव शुक्रवार की शाम उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला था।
 

विवाहिता लक्ष्मीना देवी की मौत का मामला

पति, सास-ससुर सहित 5 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज

सभी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

 पुलिस कार्रवाई में जुटी 

चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत घोडसारी गांव में  विवाहिता लक्ष्मीना देवी 24 वर्ष की मौत के मामले में मृतिका के पिता मुन्ना राम की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 5 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है।

  बताते चलें कि घोडसारी गांव स्थित ससुराल में लक्ष्मीना देवी का शव शुक्रवार की शाम उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला था। सूचना पर मौके पर आये मृतका के पिता मुन्ना राम ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग पुरा ना करने के कारण पुत्री के हत्या का का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दिया है।

 अपने तहरीर में मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उनके पुत्री लक्ष्मीना देवी से दहेज में अपाची बाईक, सोने की सिकडी, टेलीविजन तथा नगद रुपया का बराबर मांग किया जाता रहा है। दहेज की मांग पूरा ना होने पर उनकी पुत्री लक्ष्मीना देवी को पति शरद, ससुर राजेश राम, सास तारा देवी, ननद बबली और बबीता ने मिलकर उसकी हत्या कर घर में फांसी के फंदे पर लटका दिया था। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 498 ए, 304 बी, 3/4 डावरी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

   थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि मृतिका लक्ष्मीना देवी की मौत के मामले में 5 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*