सैयदराजा थाने में शिवपाल व मुलायम सहित 4 के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, गिरफ्तारी करेगी पुलिस
मारपीट के मामले में सैयदराजा थाने में दर्ज हुआ मामला
4 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ है दर्ज
जानिए किस बात पर आयी है ऐसी नौबत
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा एक मामले को लेकर शिवपाल यादव व मुलायम यादव सहित चार लोगों के खिलाफ सैयदराजा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट के मामले को दर्ज मामले में सभी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
बता दें कि चंदौली जिले के फेसुड़ा गांव में मारपीट के मामले को लेकर सैयदराजा थाने में तहरीर दी गई थी। जिसमें लिखा गया था कि शिवपाल यादव पुत्र त्रिभुवन यादव, मुलायम यादव पुत्र अक्षय यादव, चंदन यादव पुत्र प्रभु यादव तथा संजय यादव पुत्र भूसी यादव निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा के निवासी बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शिवपूजन पांडेय के पुत्र विशाल पांडेय तथा रोहित पांडेय पुत्र वीरेंद्र पांडेय द्वारा नदरा के राजेश गौड़ की गाय खरीद कर लायी जा रही थी। तभी इन लोगों द्वारा छेककर उन्हें मारने पीटने का काम किया गया। जिससे विशाल पांडेय के सिर में व हाथ में गंभीर चोट आ गयी।
मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर अजीत तिवारी, संदीप तिवारी, राजकुमार सहित अन्य लोग पहुंच गए और बीच-बचाव करने लगे। तभी इन लोगों द्वारा सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए यूपी 64 आर 8224 गाड़ी में सवार होकर भाग गए। जिस की तहरीर पर सैयदराजा थाना प्रभारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि शिवपाल, मुलायम, चंदन तथा संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*