जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब चंदौली जिले में सड़क जाम करने वालों की खैर नहीं, देख लीजिए कार्रवाई का बड़ा नमूना

सड़क का प्रयोग आम जनता, राहगीरों, स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस आदि द्वारा किया जाता है। सड़क रोकना गैर कानूनी और जनता के विरुद्ध आपराधिक कृत्य है। सभ्य समाज मे किसी भी दशा में ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
 

सड़क जाम करके लोगों को परेशान करने वालों पर एफआईआर दर्ज

इलिया पुलिस ने दर्ज किया 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा

रविवार को काफी देर तक कर रखा था चक्का जाम

चंदौली जिले में सड़क पर शव रखकर जाम लगाने और बेवजह आवागमन को अवरूद्ध करने वालों की खैर नहीं है। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ अब चंदौली पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इसका नमूना  11 नामजद व अज्ञात अराजकतत्वों के विरुद्ध थाना इलिया में मुकदमा दर्ज करके शुरू कर दिया है।

12 अगस्त को थाना इलिया अन्तर्गत ग्राम मालदह में मोटरसाइकिल से सरोज कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम पतेरी थाना चांद जनपद कैमूर (बिहार) के दुर्घटना में घायल होने के पश्चात् थाना स्थानीय पर किसी प्रकार की सूचना अथवा तहरीर नहीं दिया गया था। परिजनों द्वारा अपने स्तर से घायल युवक का इलाज कराया जा रहा था। इलाज के दौरान दिनांक 20 अगस्त को उक्त घायल युवक की मृत्यु हो जाने पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक राय होकर विधि विरुद्ध तरीके से शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया गया था। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी व इलाके में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

FIR And Action against

इसी के कारण उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना इलिया पर 11 नामजद तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना इलिया पर मुकदमा अपराध संख्या 104/2023 धारा  143, 147, 148, 149, 336, 341, 352, 353, 504, 506 भादवि व 7 CLA एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

इस बारे में जानकारी देते हुए कहा जा रहा है कि चंदौली जिले की पुलिस आमजनमानस की सेवा व सुरक्षा हेतु दृढ़संकल्पित है। साथ ही सबको स्पष्ट करना है कि कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने अथवा प्रभावित करने की चेष्ठा रखने वाले प्रत्येक असामाजिक एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस द्वारा सदैव कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सड़क का प्रयोग आम जनता, राहगीरों, स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस आदि द्वारा किया जाता है। सड़क रोकना गैर कानूनी और जनता के विरुद्ध आपराधिक कृत्य है। सभ्य समाज मे किसी भी दशा में ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। सड़क रोकने या ऐसा करने के लिए उकसाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही साथ इस बात की जानकारी दी कि अगर कोई भी घटना होती है तो तत्काल पुलिस प्रशासन से संपर्क करना चाहिये। पुलिस सदैव जनता की सहायता हेतु प्रतिबद्ध है। यदि कोई शिकायत हो तो उच्चाधिकारियों से टेलीफोन या मिलकर संपर्क स्थापित कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। जनपद वासियों से चंदौली पुलिस की अपील है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सदैव सहयोग करें। सड़क जाम करके इस तरह की हरकत करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*