जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, पैसे लौटाने की जगह देते हैं जान से मारने की धमकी

 

पीड़ित को नहीं लौटा रहे कर्ज में लिया रुपया

उल्टे एससी-एसटी के मुकदमे में फंसाने की देते हैं धमकी

4.50 लाख रुपये का लिया था कर्जा

चन्दौली जनपद के नौगढ़ थाने में एक पखवारा पूर्व दर्ज मुकदमा में अभी तक कार्यवाही नहीं होने से पीड़ित परेशान हैं। वहीं आरोपी युवक खुलेआम घूम रहे हैं।

नौगढ़ ब्लाक के ग्राम कुशही गांव के रहने वाले  विमलेश केशरी ने बताया कि शहाबगंज ब्लाक के भूपेंद्र कुमार पुत्र मोहन प्रसाद  अमांव गांवा थाना शहाबगंज व प्रवीण कुमार सिंह उर्फ रोशन पुत्र परमानन्द ग्राम शाहपुर थाना चकिया के रहने वाले हैं। दोनों अभियुक्तगण ग्राम नोनवट में ग्राम पंचायत का कार्य कराने आये थे। दोनों लोग पीड़ित के ही मकान में किरायेदार थे। कार्य के वास्ते इन्होंने प्रार्थी से पच्चास रुपए के स्टाम्प पर लिखा पढ़ी के साथ 4.50 लाख रुपये का कर्ज लिया था और उसे 9 मार्च तक लौटाने की बात कही थी,  लेकिन नियत तिथि बितने के बाद भी पैसा नहीं लौटाया। 

पीड़ित ने कहा कि बार -बार मांगने पर अभियुक्त प्रवीण कुमार ने चेक संख्या 273326 से बैंक आंफ बड़ौदा का 2.50 लाख का चेक दिया, लेकिन खाते में पैसा नहीं होने पर वह भी बाउंस हो गया। इस बारे में जब बात किया तो पैसा लौटाने की जगह एससीएसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और पैसे वापस नहीं देने की बात कहने लगा है। 

इसके बाद पीड़ित के तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने धारा 419, 420, 406, 504, 506 में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*