जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज में युवती को भगाने के मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

बता दे पिछले दिनों रविवार को दोपहर के समय एक गांव निवासी किशोरी सिवान में शौच करने के लिये अकेली गई हुई थी। गांव का ही एक युवक ने  किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
 

गांव की किशोरी को लेकर भाग गया युवक

 लड़की के पिता ने दी है गांव के ही युवक खिलाफ तहरीर

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

 चंदौली जिले के शहाबगंज थाना अंतर्गत एक गांव की किशोरी को एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में पुलिस ने युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
 

बता दे पिछले दिनों रविवार को दोपहर के समय एक गांव निवासी किशोरी सिवान में शौच करने के लिये अकेली गई हुई थी। गांव का ही एक युवक ने  किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। काफी खोजबीन के बाद किशोरी का कहीं पता ना चलने पर बुधवार को शहाबगंज थाना पहुंचे किशोरी के पिता उसके अपहरण का रिपोर्ट दर्ज किए जाने हेतु लिखित तहरीर दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 363 अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया है। 

थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि युवती के गायब होने के मामले में उसके पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*