ये लोग चोरी से जला रहे थे बिजली, 39 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सकलडीहा विद्युत प्रवर्तन टीम ने विभागीय अधिकारियों के साथ सोमवार को बरंगा गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दो आटा चक्की, एक पोल्ट्री फार्म सहित 39 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। विभागीय कार्रवाई के बाद खलबली मची रही।
शासन के निर्देश पर विद्युत चोरी रोकने के लिये सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एसडीओ विद्युत प्रशांत कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम बरंगा गांव में छापेमारी की। इसमें दो आटा चक्की संचालक और एक पोल्ट्री फार्म संचालक सहित 39 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
विभागीय छापेमारी की कार्रवाई से आसपास के गांव फेसुड़ा, दिघवट, कटसिल, नरायनपुर आदि गांव में खलबली मची रही। एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि लगातार गांवों में अभियान चलाकर विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
इस दौरान प्रवर्तन दल के जेई संजय सिंह, अवर अभियंता जय प्रकाश, घनश्याम जायसवाल, अवर अभियंता राजस्व संजय गुप्ता, उपनिरीक्षक चन्द्रभूषण प्रजापति आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*